ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्‍तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला लगभग हो गया है। । विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ।
मंगलौर की दसवें व अंतिम की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीत गए है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट 32710,मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552,करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261 पड़े।
मंगलौर उपचुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले कांग्रेस समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू किया। हालांकि दसवें राउंड की गणना के आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस समर्थक 600 वोट से अपने प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत का दावा कर जश्न मनाने लगे हैं।

You cannot copy content of this page