ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विजिलेंस ने आज एक बार फिर से कार्रवाई की है। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने ऊधमसिंहनगर जिले के तहसील बाजपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को 3,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी तहसील में नाम दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। टोल फ्री नंबर पर हुई थी शिकायत पर शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार की सूचना सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर दी थी। जांच में यह सामने आया कि शिकायतकर्ता का भूमि विवाद न्यायालय में लंबित था और कमिश्नर कुमाऊं द्वारा उसके पक्ष में निर्णय दिया गया था। फैसले के बाद, जब उसने अपना नाम रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय में संपर्क किया, तो रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने रिश्वत की मांग की। ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायत सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की। 11 मार्च 2025 को तहसील बाजपुर में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page