ख़बर शेयर करें -

खटीमा। उधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत चकरपुर में एसडीआरएफ टीम द्वारा जलभराव हुए क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया दिया गया है। ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गयी टीम उधमसिंहनगर पहुँच चुकी है, जिनके द्वारा अरविन्दनगर में रेस्क्यू कार्य आरम्भ कर दिया गया है। चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एसडीआरएफ की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जनपदों में अभी तक एसडीआरएफ द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर आर्मी व एसडीआरएफ भी पहुँच चुकी है। अब जिनके साथ एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page