ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। निजी बीएड कालेज के मालिक की पत्नी के फांसी लगाकर जान देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जांच सीओ सदर जितेंद्र चौधरी को सौंपी गई है। डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

शिवालिक नगर के एच कलस्टर निवासी 32 वर्षीय रश्मि पत्नी हरित सिंह ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटककर आत्मत्या कर ली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सामने आया था कि मृतका का अपने पति से विवाद हुआ था।

इसके बाद पति बहादराबाद क्षेत्र में बने अपने निजी बीएड कालेज में सोने चला गया था। इसके बाद ही विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। रोजाना की तरह अगली सुबह घरेलू नौकरानी के पहुंचने पर घटनाक्रम का पता चल सका था। मृतका के भाई कपिल पुत्र चंदर सिंह निवासी मोहल्ला आदर्श नगर थाना सरधना, जिला मेरठ यूपी ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी। तब से लेकर अब तक पति हरित उर्फ बिटटू, सास सुमन, ससुर शीशपाल दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप लगाया कि पूर्व में भी जीजा ने पांच लाख की डिमांड की थी। आरोप है कि शनिवार की रात शराब के नशे में धुत होकर पति घर आया था। उसके बाद किसी युवती से बातचीत करने के दौरान उसकी बहन की हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page