ख़बर शेयर करें -

भवाली। भीमताल-भवाली रोड स्थित एक होटल में रविवार की देर रात बल्ब जलाने के लिए बिजली की लाइन में काटा डालने के लिए पेड़ पर चढ़े होटल कर्मी रोहित पांडे की करंट लगने से मौत हो गई थी। रोहित की मौत के बाद से परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में होटल संचालक पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं सोमवार की देर रात विधायक राम सिंह कैड़ा और राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ रोहित के शव को होटल के बाहर रखकर धरना प्रदर्शन किया। साथ होटल संचालक पर रोहित की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। विधायक कैड़ा ने एसएसपी से वार्ता कर मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को होटल प्रबंधक से उचित मुआवजा दिलाने को कहा। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने भी होटल संचालक के खिलाफ नारेबाजी कर मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने को कहा। साथ ही होटल को सील करने की मांग की। लोगों के कड़े विरोध को देखते हुए घटना के बाद होटल संचालक की ओर से पीड़ित के परिजनों को दस लाख रुपये का चेक सौंपा गया। साथ ही 15 लाख की धनराशि जल्द देने की बात कहीं। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस लौट गए। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को होटल संचालक की ओर से 10 लाख का चेक दे दिया गया है। साथ ही शेष 15 लाख रुपये जल्द देने की बात कहीं है। विधायक राम सिंह कैडा ने कहा है कि होटल संचालक की जिद के कारण रात में प्रदर्शन को विवश होना पड़ा। कहा है कि समझौता समय पर लागू नहीं किया तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page