ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के थाना डीडीहाट क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। थाना पुलिस, एसडीआरएफ और फायर यूनिट डीडीहाट की टीम ने आज गहरी खाई से मृतक का शव बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक पांच अप्रैल को कोतवाली डीडीहाट में सूचना मिली कि खिलेश भट्ट पुत्र जगदीश चंद्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी खितौला मझेङा, चौबाटी डीडीहाट, अपनी मोटरसाइकिल से घोरपट्टा से चौबाटी रोड पर घर लौटते समय अपने पीठ पर पैराग्लाइडिंग से संबंधित एक भारी बैग बंधे हुए थे। इसी दौरान मऊपानी मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। यह घटना लगभग शाम 5 बजे के आसपास घटी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डीडीहाट श्री हरीश सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर यूनिट डीडीहाट और थाना डीडीहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने गहरी खाई में उतरकर खोजबीन की, लेकिन रात्रि होने के कारण मोटरसाइकिल चालक का पता नहीं लग पाया।

इसके बाद आज सुबह एसडीआरएफ, फायर यूनिट डीडीहाट और थाना डीडीहाट पुलिस टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान गहरी खाई में जाकर मृतक खिलेश भट्ट का शव बरामद किया गया और शव को सड़क पर लाया गया। मृतक के परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page