ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। लॉरेंश विश्नोई गैंग के नाम पर विदेश से एक कारोबारी को फोन कर 30 लाख रुपये की रंगदारी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इसका खुलासा किया।

बीती 30 अक्तूबर को रवि कुमार निवासी ग्राम धनौरी ने कलियर थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास विदेश के नंबर से एक व्यक्ति खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर सप्ताह के भीतर 30 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम को प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा पाया गया। अधिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा जो आर्मेनिया में नौकरी करने गया है उसको उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद द्वारा पीड़ित व पीड़ित के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे। जिसपर अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी। पुलिस ने आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। अजय हुड्डा के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने मोटी कमाई करने के चक्कर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर कारोबारी को कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगी थी।
पुलिस ने बताया कि अजय हुड्डा निवासी ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा कुछ साल पहले तक हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में काम करता था। यहीं पर उसकी अच्छी दोस्ती आशीष सैनी के साथ हो गई थी। बाद में अजय हुड्डा आर्मेनिया में नौकरी करने चला गया। इसके बाद भी दोनों में बातचीत होती रही।

Ad Ad

You cannot copy content of this page