हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े रूख के चलते आईटीआई गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए गैंगलीडर समेत कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अपराधियों, गुण्डा व्यक्तियों व वांछित व फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में वांछितों के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों की दिशा में थाना काठगोदाम पर पंजीकृत मुकदमा धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम बनाम अंकित जायसवाल आदि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विवेचक प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ द्वारा अन्तर्गत धारा 55 सीआरपीसी नोटिस थानाध्यक्ष काठगोदाम को दिया गया। नोटिस के अनुपालन में त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 03.10.2024 को वांछित अभियुक्तों में से 11 अभियुक्तो को उनके निवास एवं अन्य सम्भावित स्थलों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को आज 04.10.2024 को रिमाण्ड हेतु विवेचक द्वारा न्यायालय (गैगंस्टर कोर्ट) नैनीताल के समक्ष पेश किया गया है।
अभियुक्त अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं0 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष (गैंग लीडर), पंकज चौहान पुत्र स्व0 रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष,भुवन सिह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कम्पाउण्ड रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष, प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष,फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष, मो0 लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष,शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष, इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल उम्र 50 वर्ष,शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 22 वर्ष,
अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष, फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल,
उपनिरीक्षक फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम, जनपद नैनीताल, कांस्टेबल संतोष सिह थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल, टीका राम थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल, अशोक रावत थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल,
कारज सिह थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल शामिल थे।