देहरादून। गोवा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के बाद से फरार आरोपी देहरादून में पकड़ा गया। एसटीएफ ने आरोपी को गोवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गोवा पुलिस ने अशोक कुमार मौर्य पुत्र ओरियम मौर्य निवासी बशरतपुर शाहपुर गोरखपुर यूपी के बारे में इनपुट साझा किया था। अशोक गोवा के सांताक्रूज नॉर्थ इलाके में रहता था और अदिति कंस्ट्रक्शन कंपनी में कई वर्षों तक बतौर अकाउंटेंट काम करता रहा। आरोप है कि इस बीच, उसने कंपनी के 17 करोड़ रुपये अपने शेयर मार्केट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद अपने सभी मोबाइल फोन बंद करके फरार हो गया। पिछले साल 29 दिसंबर को गोवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि उत्तराखंड में छुपा हुआ है। उत्तराखंड एसटीएफ को यह जानकारी हाथ लगते ही आरोपी को सेवलाखुर्द से पकड़ लिया गया। अग्रवाल ने बताया कि गोवा पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई है।