ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। आईडीपीएल में वन विभाग की 834 एकड़ जमीन पर पहले से ही कई योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिसमें करीब 600 एकड़ भूमि पर वेलनेस सिटी, बायोडायवर्सिटी पार्क, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एवं रिजॉर्ट प्रस्तावित हैं। दो सौ एकड़ भूमि एम्स को देने पर पहले ही सहमति बन चुकी है, जबकि बीस एकड़ भूमि हाईकोर्ट की बेंच को देने की योजना है। ऐसे में करीब 16 एकड़ जमीन बची रहेगी।

ऋषिकेश में पर्यटन विभाग की ओर से करीब 600 एकड़ जमीन पर प्रदेश की पहली वेलनेस सिटी प्रस्तावित है। इसकी योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही, यहां ढाई हजार क्षमता का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। पर्यटन को बढ़ाने के लिए वेलनेस टूरिज्म पर सरकार का फोकस है। इसी एक मई को शहरी विकास विभाग ने देहरादून और टिहरी डीएम की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के साथ ऋषिकेश के विस्तार को लेकर मंथन भी किया था। यहां पहले से ही एम्स, बीआरओ एवं टीएचडीसी समेत कई महत्वपूर्ण ऑफिस हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रस्तावित बेंच के लिए करीब 20 एकड़ भूमि देने की योजना है।
आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में करीब 26 सौ भवन हैं। फैक्ट्री बंद होने के बाद से 1162 भवन खंडहर हो चुके हैं। बीते साल 27 नवंबर को आईडीपीएल फैक्ट्री की लीज खत्म हो गई थी। लीज खत्म होने के बाद 834 एकड़ भूमि पर बनी आईडीपीएल फैक्ट्री और अन्य परिक्षेत्र (वन विभाग) राज्य सरकार के अधीन लाया जा चुका है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page