ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार जिले की एएनटीएफ ( एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और श्यामपुर थाने की पुलिस ने 5 लाख 96 हजार की नकदी और 29 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित शिवा उर्फ लड्डू बरेली से स्मैक तस्करी कर आसपास के इलाकों में बेचता था।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर से अहम सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ और श्यामपुर थाने की पुलिस टीम ने ग्राम कांगडी में एक व्यक्ति शिवा उर्फ लड्डू निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
उससे कुल 29 ग्राम स्मैक और स्मैक खरीदने व बेचने के लिये कुल 5,96,050 रुपये नगद धनराशि बरामद की गई। बरामद स्मैक की कीमत 8 लाख 22 हजार रुपए है। पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी जानकारी जुटा जा रही है, जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।

You cannot copy content of this page