

काशीपुर। मध्य प्रदेश से काशीपुर आए एक मार्बल फिटिंग के ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप है।
श्योपुर जिले के ग्राम बड़गांव निवासी देवकी राठौर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति 37 वर्षीय केशव राठौर आरोपी मुन्नू और राशिद निवासी वीरपुर जिला श्योपुर के साथ करीब पांच साल से ठेके पर भवन निर्माण कार्य करता था। काशीपुर में तीन मंजिला इमारत बनाने का काम चल रहा था, जिसमें उसके पति के करीब 15 लाख रुपये दोनों आरोपियों पर निकलते थे। आठ जनवरी 2023 को रुपये लेने की बात कहकर केशव घर से निकले, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। पत्नी का आरोप है कि विवाद के चलते दोनों दोस्तों ने केशव को बंधक बनाकर रखा और 31 जनवरी को जान से मारने की नीयत से उन्हें निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट के गड्ढे में धक्का दे दिया। अगले दिन परिजन काशीपुर पहुंचे तो आरोपी उन्हें सीधे घटना स्थल पर ले गए, जहां गड्ढे में केशव का शव मिला। उनके सिर के पीछे चोट के निशान थे। मृतक की पत्नी का कहना है कि रुपये हड़पने के लिए दोनों दोस्तों ने साजिशन हत्या की। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


