ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एलआईसी मंडी के पास एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दाैरान हादसे में दो लोगों की माैत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। एक स्विफ्ट डिज़ायर अनियंत्रित होकर एलआईसी मंडी के पास पेड़ से टकरा गई। कार में दो लोग सवार थे। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृत पुरुष की पहचान गौरव(22) पुत्र संजय कुमार निवासी बड़ोवाला देहरादून के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा व्यक्ति ट्रांसजेंडर था जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है ।

You cannot copy content of this page