हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। दंपति के बेटे की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी सरवेश चौहान के साथ रिश्तेदारी में बहादराबाद गए थे। रात वह वापस लौट रहे थे। रास्ते में हरिद्वार हाईवे पर वृंदावन होटल के सामने अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस पर दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। चिराग पुत्र मनोज कुमार निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।