ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री के पास रविवार सरेशाम पिता के ठेले पर बैठे एक युवक की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, अमित कश्यप (38) पुत्र सुमेर कश्यप रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री के पास पत्नी राखी, आठ वर्षीय बेटे चिराग, तीन वर्षीय बेटी, पिता सुमेर कश्यप और भाई संजय के साथ रहता था। पिता कत्था फैक्ट्री के बाहर खाने का ठेला लगाते हैं। जबकि अमित पंचायत घर स्थित एक पेंट कंपनी के डिपो में काम करता था। रविवार शाम पिता सुमेर किसी काम से गए थे। शाम करीब छह बजे अचानक बिजली चली गई। अमित ने बेटे को सीएफएल लाने के लिए घर भेज दिया। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने अमित पर धारदार हथियार से सिर, चेहरे और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। परिजन और आसपास के लोग अमित को एसटीएच ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page