जयपुर पुलिस ने धोनी के दोस्त को नोएडा से किया गिरफ्तार
दिल्ली- एनसीआर। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को जयपुर पुलिस ने देर रात नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। मिहिर के खिलाफ धोनी ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी पर जयपुर में धोनी के नाम पर क्रिकेट एकेडमी खोलने का आरोप है। वहीं, नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि मामले में जयपुर पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
धोनी ने पूर्व क्रिकेटर मिहिर पर आरोप लगाया था कि जयपुर में उनके नाम से क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए डील की गई थी, लेकिन दोनों में समझौता खत्म हो गया था। इसके बाद धोनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। जयपुर पुलिस रात को लोकेशन के आधार पर नोएडा पहुंची और सेक्टर-16 स्थित डब्ल्यूटीटी बिल्डिंग से मिहिर को गिरफ्तार कर लिया। मिहिर व धोनी बचपन के दोस्त हैं।
You cannot copy content of this page
केदारनाथ में भाजपा की शानदार जीत, आशा नौटियाल ने मनोज रावत को 5000 से अधिक मतों से हराया
चलती कार में अचानक लग गई आग, पुलिस और दमकल कर्मियों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला
बागजाला के ग्रामीणों को वन विभाग का नोटिस,अखिल भारतीय किसान महासभा ने 24 नवम्बर को किसान पंचायत का ऐलान
देहरादून हादसे का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, हादसे के बाद शासन स्तर हुई कार्रवाई की ली जानकारी
नौ दिन से लापता युवक का नदी किनारे गढ्ढे में मिला शव, पत्नी समेत चार हिरासत में