ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। बारह दिनों तक करीब पांच हजार किमी की खाक छानने के बाद पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से किशोरी को मुक्त करा लिया। पुलिस ने आरोपी का पॉक्सो एक्ट में चालान किया है।

23 दिसंबर को एक व्यक्ति ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर को उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से नाराज होकर कहीं चली गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर किशोरी की तलाश को गठित टीम ने मोबाइल की सीडीआर के आधार पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दबिश दी। वहां पता लगा कि किशोरी गांव गुलगांव थाना कुपवाड़ा निवासी मीर फैजान नसीर के साथ वहां आई थी। जानकारी करने पर पता चला कि फैजान नौकरी के सिलसिले में चंडीगढ़ है। बाद में पता लगा कि दोनों 26 से 29 दिसंबर तक दिल्ली में थे। वहां से वह देवास, उज्जैन और हैदराबाद जाने की बात कह रहे थे। पुलिस ने मध्य प्रदेश, हैदराबाद आदि शहरों में छानबीन की, लेकिन बाद में उनकी लोकेशन नोएडा मिली। 12 दिन तक करीब पांच हजार किमी दूरी तय करने के बाद पुलिस ने छाजरसी रोड, नोएडा से मीर फैजान नसीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का पॉक्सो एक्ट में चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page