ख़बर शेयर करें -

देहरादून। छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने समाज कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक अनुराग शंखधर और गीताराम नौटियाल समेत नौ लोगों के खिलाफ एक और चार्जशीट फाइल कर दी है। चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए स्पेशल ईडी कोर्ट ने पांच अक्तूबर की तिथि तय की है। मामला एक एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़ा है। इसमें ट्रस्ट के भी कई पदाधिकारियों को आरोपी बनाया गया है।

इससे पहले 22 अगस्त को ईडी ने गीताराम नौटियाल, अनुराग शंखधर समेत आठ लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी। अब ईडी ने सेठ बिमल प्रसाद जैन एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़े मामले में नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें अनुराग शंखधर, गीताराम नौटियाल, चेरुब जैन, कमल कुमार जैन, सोमप्रकाश, मुनीष कुमार त्यागी और विनोद कुमार नैथानी शामिल हैं। इस मामले में अब पांच अक्तूबर को सुनवाई होनी है।

You cannot copy content of this page