ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। पौड़ी जिले के श्रीनगर के ग्लास हाउस के पास वन विभाग की ओर से लगाए गये पिंजरे में बुधवार एक और गुलदार कैद हो गया। अब तक श्रीनगर से वन विभाग के पिंजरे में पांच गुलदार कैद हो चुके हैं।

श्रीनगर में बीते चार माह में गुलदार 14 लोगों को घायल और तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। बीती तीन फरवरी को ब्लॉक खिर्सू के ग्राम पंचायत ग्वाड़ में आंगन में खेल रहे 11 वर्षीय अंकित सिंह को निवाला बनाया था। जबकि उसके अगले दिन श्रीनगर ग्लास हाउस के पास से तीन साल अयान को गुलदार ने उठा दिया था। इसके बाद कीर्तिनगर में घास लेने गईं तीन महिलाओंको बुरी तरह से घायल कर दिया था। गुलदार ने अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों पर हमला कर दिया था। बीती 6 अप्रैल को पिता के साथ टहल रही सात वर्षीय सिया को गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। सिया का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। उसके अगले दिन ही गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया था। 17 मई को देर शाम गढ़वाल विवि के छात्रावास के पास से डांग को जाने वाली रोड पर झुग्गी में रहने वाले तीन वर्षीय सूरज को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। मंगलवार को गुलदार ने हमला कर श्रीकोट की चार वर्षीय अधीरा कोघायल कर दिया। जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। नागदेव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आस-पास ग्लास हाउस के पास लगे पिंजरे में दो वर्षीय नर गुलदार कैद हुआ है। बताया कि नगर क्षेत्र के श्रीकोट और श्रीनगर में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में 10 पिंजरे लगाए गए हैं। वनक्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि इससे पहले पकड़े गये दो गुलदार को चिड़ियाघर भेज दिया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page