ख़बर शेयर करें -

संपादक अजय अनेजा।

हल्द्वानी-नैनीताल दुग्ध संघ के 73 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 231 करोड़ 82 लाख76 हजार रुपए का हुआ बजट पारित। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध उत्पादकों के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश में तमाम कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का दिया आश्वासन।

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में आयोजित 73 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में जहां 231 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए का बजट पारित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आवारा पशुओं के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करने समेत दुग्ध उत्पादकों के चौमुखी विकास के लिए कई आश्वासन दिए।लगभग 5 घंटे चले उक्त अधिवेशन में दुग्ध उत्पादकों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से दुग्ध संघ अधिकारियों को अवगत कराया, जिनमें प्रस्ताव पारित किए गये।

राज्य के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत वार्षिक सामान्य निकाय के अधिवेशन का शुभारंभ किया। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों के विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सुदूरवर्ती पर्वतीय पशुपालकों, दुग्ध समितियों के सचिवों एवं पहाड़ की महिलाओं के लिए दुग्ध विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की है। जिनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने उत्पादकों को अतिरिक्त दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, तथा भूसे मैं 50% की सब्सिडी भी सरकार द्वारा दी जा रही है, साथ ही दुग्ध उत्पादकों के दुग्ध मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि 6 माह के भीतर की गई है, उन्होंने पशुपालकों से और अधिक दूध का उत्पादन कर इसको मुख्य आय के रूप में अर्जित करने का आह्वान किया। ताकि आंचल ब्रांड पूरे प्रदेश में अन्य ब्रांड को पूरी तरह पछाड़ सके। दुग्ध मंत्री बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार ने आवारा पशुओं के लिए महत्वपूर्ण कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसमें काम चल रहा है। उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वह अपने बूढ़े पशुओं को अपनी गौशाला से बाहर ना करें क्योंकि जीवन भर जो पशु उन्हें दूध पिला रहे हैं, उन्हें अंतिम समय में घर से निकालना उचित नहीं है। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध विकास मंत्री के सौजन्य से नैनीताल दुग्ध संघ को 61 करोड़ रुपए अत्याधुनिक दुग्ध प्लांट निर्माण के लिए केंद्र सरकार से दिलवाये गए हैं, जोकि ऐतिहासिक कार्य है। इस मौके पर उन्होंने नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा उत्पादकों को दी जाने वाली तमाम योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए श्वेत क्रांति के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया।अधिवेशन में विधायक बंशीधर भगत एवं दीवान सिंह बिष्ट ने भी तमाम योजनाओं की व्यापकजानकारी दुग्ध उत्पादकों को दी। इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया, निदेशक दुग्ध विकास विभाग संजय खेतवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, गोपाल रावत अध्यक्ष डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उधम सिंह नगर, ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, ब्लाक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पार्वती देवी अध्यक्ष दुग्ध संघ चंपावत, उपनिदेशक दुग्ध विकास संजय उपाध्याय, डॉ एचएस कुटॉला, डॉ मोहन चंद्र डीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह किरौला, भरत नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कविराज धामी, वर्तमान संचालक मंडल सदस्य भगत सिंह कुमटिया, किशन सिंह बिष्ट,गीता दुम्का, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, महिमन सिंह चौहान, आनंद सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, लक्ष्मण सिंह खाती, प्रमोद कॉलोनी, देवी दत्त पांडे और इंदर सिंह बिष्ट समेत हजारों दुग्ध उत्पादक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विपणन प्रबंधक संजय भाकुनी ने किया।अधिवेशन के अंत में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रभारी एमआईएस पान सिंह खत्री को बेस्ट वर्कर के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही दुग्ध संघ के विभिन्न अनुभागो से कर्मचारियों अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा नैनीताल जनपद के मैदानी क्षेत्र से 6 व पर्वतीय क्षेत्र से 6 सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध विकास मंत्री समेत तमाम अतिथियों ने पुरस्कारों से नवाजा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page