

नैनीताल। जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने रामाणी आनसिंह पनियाली सीट से नामांकन किया। बेला तोलिया इस सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी है।
बेला तोलिया पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, एक बार फिर रामणी आनसिंह पनियाली सीट से मैदान में उतरी हैं। नामांकन के दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया भी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा के तमाम नेताओं के साथ ही स्थानीय जनता मौजूद थी।
बेला तोलिया ने कहा कि उनका पांच साल से अधिक समय का कार्यकाल उनकी जीत का आधार है। इस दौरान जिला पंचायत के माध्यम से क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किए गए।






