ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

हल्द्वानी : शहर के दो बड़े रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गंदगी फैलाने पर की गई है। बीते रोज कमिश्नर को निरीक्षण के दौरान इन दोनों ही रेस्टोरेंट पास गंदगी मिली थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।निरीक्षण में मिली थी खामी मंडलायुक्त दीपक रावत शनिवार सुबह निरीक्षण पर निकले थे। नहर कवरिंग के निरीक्षण के बाद तिकोनिया से वर्कशाप लाइन की तरफ मुड़े तो वहां भोजनालयों में गंदगी मिली। बर्तनों को खुले में धोया जा रहा था। इस मामले में मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और जिसके बाद अब चटवाल चिकन प्वाइंट व राज फास्ट फूड्स के लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

चटवाल पर कार्रवाई के पीछे ये कारण गिनाए मंडलायुक्त रावत ने निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। कार्रवाई रिपोर्ट में लिखा है, सुरेंद्र पाल सिंह की ओर से संचालित चटवाल चिकन प्वाइंट में खुले स्थान पर जूठे बर्तन रखे थे। जूठन पास में ही नाले में फेंका जा रहा था। आशंका जताई कि इससे संक्रमण फैला सकता है। डस्टबिन में भी ढक्कन नहीं थे और इनकी संख्या भी कम थी। किचन की छत काली पड़ चुकी थी। इसके चलते इस सेंटर का फूड लाइसेंस निलंबित किया गया है।राज फास्ट फूड्स पर इसलिए कार्रवाई वहीं, राज फास्ट फूड्स पर कार्रवाई को लेकर बताया गया है कि चटवाल चिकन प्वाइंट के बगल में ही राजकुमार गुप्ता की ओर संचालित राज फास्ट फूडस है। इस जगह पर भी गंदगी, जूठे बर्तनों खुले में धोने आदि तमाम कमियां मिली। इसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page