ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर उसमे से कैश चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन एटीएम से कैश चोरी करने में असफल चोर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे में हेलमेट पहनकर कैद हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुखानी में कैनरा बैंक का एटीएम है। बताया जा रहा कि रविवार की बीती रात चोर एटीएम में घुस गए और कैश मशीन तोड़ने का प्रयास किया। हेलमेट पहने चोरों ने कैश चेस्ट को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।बताया जा रहा कि जब यह वारदात हुई उस समय एटीएम में गार्ड भी मौजूद नहीं था। आज सुबह जब सुरक्षा गार्ड एटीएम पहुंचा तो एटीएम पूरी तरह से टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी सुरक्षा गार्ड ने बैंक मैनेजर को जानकारी दी। इस पर कैनरा बैंक के मैनेजर राजीव कांडपाल ने 100 नंबर पर फोन करके घटना की पूरी जानकारी पुलिस दी। पुलिस ने जब एटीएम बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक युवक हेलमेट पहने नजर आ रहा है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस जुट गई है। उन्होंने कहा एटीएम में हर रोज एक सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी शाम 6 से 10 बजे तक जबकि दूसरे गार्ड की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहती हैं। उन्होंने बताया कि गार्ड को अपनी मां के आकस्मिक निधन पर अपने घर जाना पड़ा था। संभवतः चोर ने गार्ड की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया हैं। मैनेजर श्री कांडपाल ने अपने उच्च स्तर के अधिकारियो को भी इसकी जानकारी दे गई है। बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page