ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में खनन वाहन स्वामियों ने गौला गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने खनन नवीनीकरण को लेकर वितरित किए जा रहे फार्म के विरोध में कार्यालय में तालाबंदी कर दी।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वन विकास निगम गुपचुप तरीके से फार्मों का वितरण करवा रहा है जबकि हमारी मांग है कि जब तक एक प्रदेश एक रॉयल्टी और ग्रीन टैक्स के नाम पर बढ़ी हुई फिटनेस शुल्क का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तब तक वाहन स्वामी खनन करने के लिए नहीं उतरेंगे।

आरोप लगाया कि वन निगम के अधिकारी वाहन स्वामियों में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जिन वाहन स्वामियों ने फार्म खरीद लिए हैं उनसे फार्म वापस करने को कहा जाएगा। विरोध जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने गौला गेट के कार्यालय में तालाबंदी भी कर दी।इस दौरान रमेश जोशी, योगेंद्र बिष्ट, जीवन कबडवाल, राजू चौबे, मनोज मठपाल, पवन पाठक, सुरजीत सिंह, हरीश भंडारी, विजय बिष्ट, योगेंद्र सिंह रावत, विक्की तिवारी, मोहन तिवारी, रमेश पलडिया, पंकज तिवारी आदि थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page