एडिटर इन चीफ अजय अनेजा
।
लालकुआं। क्षेत्र में डेंगू एवं वायरल ज्वर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र लालकुआं का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रवासियों से एहतियात बरतने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ अनुराधा भी मौजूद थी। इधर नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों का उपचार करने के साथ-साथ उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।प्रातः से दोपहर बाद तक चले उक्त शिविर में भारी संख्या में क्षेत्र वासियों ने अपना उपचार कराने के साथ-साथ दवा भी प्राप्त की। विदित रहे कि लालकुआं क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से डेंगू एवं वायरल फ्लू के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है,
कई रोगियों को गंभीर हालत में राममूर्ति अस्पताल बरेली एवं हल्द्वानी के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं केचिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना रावत सहित तमाम चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे