ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

लालकुआं कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस ने 3 शातिर बैटरी चोर किए गिरफ्तार चोरी की 5 सोलर बैटरी बरामद।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत 9 नवंबर को लालकुआं नगर पंचायत की पांच सोलर बैटरी चोरी हो गई थी जिस संबंध में रमेश कुमार ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा को सुपुर्द की गई।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लालकुआं कोतवाली पुलिस को मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए। जिस पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएल वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की पांच सोलर बैटरी भी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक शर्मा पुत्र जयप्रकाश नारायण शर्मा निवासी गोयल कंपाउंड वार्ड नंबर 2 नई बस्ती लालकुआं ,जितेंद्र कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप नगर निवासी नगर पंचायत लालकुआं , इरफान खान उर्फ शादाब पुत्र चांद मियां निवासी -8 नगर पंचायत लालकुआं बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ,कांस्टेबल सुरेश प्रसाद और कांस्टेबल किशोर रौतेला शामिल रहे।

You cannot copy content of this page