ख़बर शेयर करें -

संपादक अजय अनेजा।

हल्दुचौड्-गौला खनन संघर्ष समिति बरेली रोड के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में 100 से अधिक खनन व्यवसायियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर के सामने सड़क को अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन किया गया, लगभग 2 घंटे तक चले उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान खनन व्यवसायी ‘जब तक रेट नहीं तब तक गेट नहीं और ‘एक प्रदेश एक रॉयल्टी’ समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

विधायक आवास के बाहर जग्गी गांव की रोड पर बैठे खनन व्यवसायियों ने गांव की रोड को पूरी तरह बाधित करते हुए नारे लगाए, धरना प्रदर्शन के दौरान जैसे ही अपने आवास से विधायक डॉ मोहन बिष्ट निकले तो उनकी खनन व्यवसायियों से नोकझोंक हो गई, विधायक का कहना था कि सरकार खनन व्यवसायियों की चिंता एवं उनके हितों को देखते हुए रॉयल्टी के रेट कम करने के लिए कार्रवाई कर रही है, परंतु कुछ खनन व्यवसाई सभी गाड़ी मालिकों को सरकार के खिलाफ भड़काते हुए अपनी रोटियां सेक रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक इसके बाद अपने घर से पैदल पैदल चले गए, और खनन व्यवसाई नारेबाजी करते रहे।धरना प्रदर्शन के दौरान खनन व्यवसायियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में एक खनन नीति की व्यवस्था जब तक लागू नहीं होगी कोई भी खनन व्यवसाई नदी में अपने वाहनों को नहीं भेजेगा, खनन व्यवसायियों ने सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश जताया इधर खनन समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि कल बेरीपड़ाव में खनन व्यवसायियों की निर्णायक बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। लगभग 2 घंटा धरना प्रदर्शन के बाद खनन व्यवसाई धरना प्रदर्शन समाप्त कर लौट आये।

You cannot copy content of this page