ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

हल्द्वानी:मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है अवैध नशा और हथियार के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापामारी कर एक घर में छापा मारकर 139 ग्राम स्मैक के साथ 3 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है के साथ मकान मालिक के पास से 315 बोर का तमंचा, पंप एक्शन गन, 24 कारतूस और गुप्ति बरामद की किया है।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने बुखारी थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के पास एक घर में छापामारी की तो वहां पर स्मैक तस्कर ठहरे हुए थे जिनके कब्जे से 139.22 ग्राम स्मैक बरामद किया गया ।इस दौरान जब घर की तलाशी ली गई तो मकान मालिक रामअवतार मौर्या के घर से 315 बोर का तमंचा पंप एक्शन गन, 24 कारतूस और गुप्ति बरामद की गयी है। वहां पर ठहरे तीन अन्य व्यक्ति प्रेमपाल मौर्य, रामचरण लाल, और जाहिद सैफी के पास से स्मैक बरामद किया गया पकड़े गए तीनों स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश बरेली के मीरगंज के रहने वाले हैं।पूछताछ में बताया की स्मैक को पिछले काफी दिनों से हल्द्वानी में तस्करी कर रहे थे। आरोपी ने बताया कि मकान मालिक रामअवतार के घर में पहुंचकर स्मैक को डिलीट करने की फिराक में थे। पकड़ी गई इसमें की कीमत करीब ₹1500000 के आसपास बताई जा रही है।एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page