ख़बर शेयर करें -

संपादक अजय अनेजा।

गदरपुर साइबर ठगों ने इस बार पूर्व विधायक को ही चूना लगा दिया। ठगों ने गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन को फोन कर क्रेडिट कार्ड रिन्यूवल कराने का झांसा दिया और उनके क्रेडिट कार्ड से 15 हजार रुपये निकाल लिए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पूर्व विधायक ने लगाया ये आरोप पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में उनका एक बचत खाता संचालित है। बैंक की ओर से एक क्रेडिट कार्ड भी जारी किया गया है। बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने फोन करके अपने को मुंबई ब्रांच का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड रिनुअल कराने की बात कह कर उनसे क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगा।उन्होंने उनको क्रेडिट कार्ड का नंबर दे दिया। बाद में मोबाइल में मैसेज द्वारा पता चला कि उनके खाते से 15 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने तत्काल बैंक में इसकी जानकारी दी गई तो पता चला कि उनसे धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बैंक प्रबंधक का कागजात लगा चालक ने ले लिया छह लाख का लोन रुद्रपुर में बैंक प्रबंधक के वाहन चालक ने कूटरचित कागज तैयार कर एक्सिस बैंक से छह लाख का ऋण स्वीकृत करवा लिया। किश्त जमा न करने पर बैंक प्रबंधक को ऋण के संबंध में फोन आने पर जानकारी मिली। पुलिस से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।छह लाख का लिया था ऋण महावरपुर बावली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र चंदकी राम ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा वह विम स्ववासर सोसायटी रुद्रपुर में रहता है। वह इंडसइंड बैंक आवास विकास रुद्रपुर में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उसके वाहन का चालक निहाल सुमन पुत्र रवि सुमन निवासी तराई विहार कालोनी फाजलपुर महरौला रुद्रपुर ने जून, 2020 में एक्सिस बैंक आवास विकास शाखा से छह लाख का ऋण ले लिया। चालक के ऋण की किश्त की रकम जमा न किए जाने पर एक्सिस बैंक शाखा से जब उसके पास फोन आया तो उसको इस बात का पता चला।दस्तावेज से की थी छेड़छाड़ निहाल सुमन द्वारा उसकी सैलरी स्लिप, बैंक आइडी व बैंक स्टेटमेंट को धोखे से अपने नाम से कूटरचित तैयार कर उसका प्रयोग ऋण स्वीकृत करवाने के लिए किया था। बैंक प्रबंधक के सभी मूल कागजातों में उनके नाम की जगह निहाल सुमन ने अपना नाम लिख लिया था। इस काम में निहाल के साथ उसकी बहन सोनाली व अन्य साथी शामिल थे। आरोप है निहाल सुमन ने उसे कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर निहाल सुमन पुत्र रवि सुमन, सोनाली सुमन पुत्री रवि सुमन निवासीगण तराई विहार कालोनी फाजलपुर महरौला रुद्रपुर व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

You cannot copy content of this page