ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

हल्द्वानी-lपंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसम्बर के त्योहारी सीजन के दौरान शराब की तस्कारी बडने की आशंका के दृष्टिगत चैकिंग अभियान चलाने व तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिस क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र, एसपी0 क्राईम/यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह, एसपी0 सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री भूपेन्द्र सिहं धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के निर्देशन में श्री हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा थाना हल्द्वानी पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम आज थाना हल्द्वानी क्षेत्र में टैंकर के अन्दर तस्करी हेतु छिपाकर लायी जा रही 720 बोतल (60 पेटी) Old Monk XXX Rum बरामद कर 02 अभियुक्तों को अवैध शराब मय टैंकर सिंहत गिरफ्तार किया गया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टी0पी0नगर चौकी गेट के सामने चौकिंग के दौरान रूद्रपुर की ओर से एक सफेद रंग के बिना नम्बर के टैंकर 407 को रोककर चैक किया गया तो टैंकर की बॉडी के अन्दर *720 बोतल (60 पेटी) Old Monk XXX Rum बरामद की गयी एवं मौके से 02 अभियुक्तों क्रमशंः 01. लच्छू अहिरवार नि0 छत्तरपुर मध्यप्रदेश व नवीन नि0 सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों के विरूद्व *कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-669/22, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि0* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।घटनास्थलः- टी0पी0 नगर चौकी गेट के सामने।अभियोग का विवरणः-लच्छू अहिरवार नि0 छत्तरपुर मध्यप्रदेश।नवीन नि0 सोनीपत हरियाणा।

कार्यप्रणालीः- पूछताछ में दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वे अवैध शराब को हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदते हैं तथा उनमें फर्जी तरीके से आर्मी व सी0एस0डी0 का टैग लगाकर ऊंचे दामों में हल्द्वानी समेत अन्य पहाडी क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं।….गिरफ्तारी टीम-श्री हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी।. उ0नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी, एस0ओ0जी0 प्रभारी।. उ0नि0 श्री पंकज जोशी, टी0पी0नगर चौकी प्रभारी।. हे0कानि0 182 ना0पु0 जगदीश भारती, थाना हल्द्वानी।. हे0कानि0 149 ना0पु0 त्रिलोक सिंह, एस0ओ0जी0।कानि0 1010 ना0पु0 तारा सिंह, थाना हल्द्वानी। कानि0 445 ना0पु0 नवीन राणा, थाना हल्द्वानी।. कानि0 11 ना0पु0 अशोक रावत, एस0ओ0जी0।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page