ख़बर शेयर करें -

। एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

लालकुआं। वक्फ बोर्ड के बकायेदारों पर प्रशासन सख्त हो चला है, जिसके तहत नगर के 32 बकायेदारों पर 2 करोड़ से अधिक की वसूली के नोटिस राजस्व विभाग द्वारा तामील कराने की कार्रवाई आज से शुरू की गयी।लालकुआं नगर के वार्ड नंबर 4 में स्थित आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वक्फ बोर्ड के 32 बकायेदारों को राजस्व विभाग द्वारा पुनः वसूली नोटिस जारी किया गया है। तहसील कार्यालय लालकुआं द्वारा आज कई बकायेदारों से नोटिस तामील कराए गये। जिसमें नैनीताल दुग्ध संघ का 27 लाख रुपए, नगर पंचायत लालकुआं का 4 लाख 68 हजार का वसूली नोटिस, सुशीला शर्मा पत्नी सत्यनारायण शर्मा का अट्ठारह लाख, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का 6 लाख, दीपक भाटिया 11 लाख 70 हजार, जितेंद्र भाटिया, इसके अलावा हरीश भाटिया के नाम से भी 11 लाख 70 हजार की रिकवरी समेत कुल 32 बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है, सभी बकायेदारों को 1 सप्ताह का समय देते हुए आगामी 7 दिसंबर को लालकुआं तहसील मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैंनोटिस तामील कराने वालों में तहसील के संग्रह अमीन विक्रम गौतम, गिरीश गुणवंत, उर्वा दत्त कांडपाल और विजेंद्र मठपाल शामिल थे।इधर तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार का कहना है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जारी जिलाधिकारी के माध्यम से आर्सी राजस्व विभाग को प्राप्त हुई है, जिसकी वसूली के लिए राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है, यदि 1 सप्ताह के भीतर उक्त बकायेदार तहसील कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो उसके बाद वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा वक्फ बोर्ड के बकायेदारों को नोटिस तमिल कराए जाने की कार्रवाई शुरू करते ही बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page