ख़बर शेयर करें -

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका तो चालक असहज हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पांच बोरों में हवाला के साढ़े ढाई करोड़ रुपये मिले।

चित्तौड़गढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से ढाई करोड़ से अधिक हवाला राशि पकड़ी है। कार चालक ने बताया कि वह राशि गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस रूटीन नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों को चेक कर रही थी, तभी कोटा हाइवे पर एक लग्जरी कार आई। पुलिस ने रोका तो कार चालक असहज होने लगा और वो जल्दी ही निकलने की फिराक में था। ऐसे में पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस को गाड़ी से पांच बोरों में दो करोड़ 60 लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने कार चालक रमेश कुमार (45 साल) और उसका साथी उत्तमजीत (उम्र 50 साल ) को गिरफ्तार किया है।

विक्रम सिंह थानाधिकारी कोतवाली के अनुसार ये दोनों गुजरात की ओर जा रहे थे और वो राशि को हवाला के दूसरे स्थान पर पहुंचने का प्लान था। दोनों आरोपी उदयपुर के हैं। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर दोनों किसको पैसे देने जा रहे थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page