ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने मोटाहल्दू स्थित शिव मंदिर में रविवार को बैठक की। इस दौरान वाहन स्वामियों ने वन विकास निगम पर मनमानी का आरोप लगाया।

गौला समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि किसी भी उप खनिज निकासी गेट से वाहनों के रिनुअल फार्म नहीं लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। संयोजक जोशी ने वन विकास निगम पर आरोप लगाया कि निगम वाहन स्वामियों पर दबाव बनाकर फार्म बेच रही है। उन्होंने कहा कि शीश महल गेट पर अचानक फार्म की बिक्री बढ़ गई है, जिसे लेकर सोमवार को 11 बजे शीश महल गेट में सभी वाहन स्वामी सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।

You cannot copy content of this page