ख़बर शेयर करें -

चंपावत। चंपावत पुलिस के पाटी थाना क्षेत्र से गुम हुआ मोबाइल फोन पुलिस आखिरकार इंग्लैंड से ब्रिटेन किया। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल स्वामी को फोन देकर उसके चेहरे पर खुशियां लौटाई।
पुलिस के मुताबिक कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम पटन थाना पाटी जनपद चम्पावत द्वारा थाना पाटी में आकर अपना Vivo Y16 फोन खोने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

चम्पावत पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए उक्त गुमशुदा मोबाइल फोन को इंग्लैंड से बरामद कर मोबाइल स्वामी की पत्नी दीपा बोहरा के सुपुर्द किया गया।

चम्पावत पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से उक्त गुमशुदा फोन को ट्रेस किया और पाया कि उक्त फ़ोन इंग्लैंड में एक्टिव हुआ है। इसके बाद चम्पावत पुलिस द्वारा फोन के वर्तमान मालिक मोहित कालरा से संपर्क किया,पुलिस द्वारा मोहित कालरा से विधिक वार्तालाप किया गया जिसके परिणाम स्वरूप उक्त व्यक्ति द्वारा फोन को कोरियर के माध्यम से भारत भिजवाया।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के आदेश पर थाना पाटी द्वारा उक्त फोन को इंग्लैंड से कोरियर के माध्यम से बरामद कर 21 नवंबर 2025 को उक्त बरामदा मोबाइल को मोबाइल स्वामी कमल सिंह की पत्नी श्रीमती दीपा बोहरा के सुपुर्द किया गया।

मोबाइल स्वामी कमल सिंह तथा उनके परिजनों द्वारा खोया हुआ फोन पाकर काफ़ी खुशी व्यक्त कर चम्पावत पुलिस की इस कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया।

यह बरामदगी चम्पावत पुलिस के अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण और आम जनमानस की चम्पावत पुलिस पर भरोसे को दर्शाती है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page