ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। कहते हैं कि ज्ञान की कोई उम्र नहीं – होती। कौन बनेगा करोड़पति में 12 साल के मयंक ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। 1 करोड़ की राशि जीतकर मयंक के.बी.सी.-15 के सबसे कम उम्र के करोड़पति बन गए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले भी वह इस सीजन के सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट हैं। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे मयंक ने अपनी तेज-तर्रार बातों और  जवाब से हैरान कर दिया।

इस सप्ताह कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 साल  से कम उम्र के बच्चे हॉट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। इसमें हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के रहने वाले 8वीं क्लास के स्टूडेंट मयंक पहुंचे थे। बिग बी द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब देकर मयंक ने एक करोड़ प्वाइंटस (1 करोड़ की राशि) जीत लिए हैं और वह 7 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार को फोन कर बधाई दी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page