ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर रात कई आईएएस व पीसीएस अफसरों तबादले किए हैं। सचिव रंजीत कुमार सिन्हा को अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम, सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त की नई जिम्मेदारी सौंपी है।

मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे से सिडकुल, महानिदेशक उद्योग और मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड वापस ले लिया है। सचिव मुख्यमंत्री डॉ. सुरेंद्र नारायण को राजस्व की जिम्मेदारी भी दी है। आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत अब सचिव सीएम भी होंगे। सविन बंसल को डीएम देहरादून की जिम्मेदारी दी है। सी रविशंकर से मुख्य कार्य अधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) चार्ज वापस लिया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत से पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस लेकर पंचायती राज व निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम हरिद्वार रहे धीरज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, पीडब्ल्यूडी और आयुक्त ग्राम्य विकास बनाया है। दून की डीएम सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, निबंधक सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा बनाया गया है। अपर सचिव वित्त और ऊर्जा डॉ. इकबाल अहमद को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी ग्रामद्योग बोर्ड की भी जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव से कार्मिक एवं सतर्कता रहे कर्मेन्द्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। डीएम पिथौरागढ़ रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता और सिंचाई एवं लघु सिंचाई बनाया है। डीएम अल्मोड़ा विनीत तोमर को प्रबंधन निदेशक केएमवीएन बनाया है। अपर सचिव सहकारिता रहे आलोक कुमार अब डीएम अल्मोड़ा होंगे। डीएम चमोली रहे हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग बनाया है। डीडीए यूएसनगर से अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाया है। डीएम बागेश्वर अनुराधा पाल को अब अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी है। प्रशांत आर्या से आयुक्त आबकारी लेकर प्रबंध निदेशक जीएमवीएन बनाया गया है। केएमवीएन प्रबंध निदेशक रहे संदीप तिवारी अब डीएम चमोली होंगे। निदेशक समाज कल्याण रहे आशीष भटगई अब डीएम बागेश्वर होंगे। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक रहे विनोद गिरि डीएम पिथौरागढ़ होंगे। सीडीओ पौड़ी अपूर्वा पांडेय को अपर सचिव पेयजल और सचिव रेरा बनाया है। भू संपदा अपीलीय अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। अपर सचिव गरिमा रौंकली से सिंचाई और लघु सिंचाई लेकर उन्हें खेल एवं युवा कल्याण दिया गया है। पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज वापस ले लिया गया है। प्रकाश चंद्र को निदेशक समाज कल्याण, हल्द्वानी का चार्ज भी दिया गया है।
अल्मोड़ा से सीडीओ आकांक्षा कोंडे को हरिद्वार भेजा है। यूएसएनगर के सीडीओ रहे मनीष कुमार अधिशासी निदेशक ग्राम्य विकास संस्थान होंगे। सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन अब प्रबंध निदेशक सिडकुल होंगे। सीडीओ उत्तरकाशी जयकिशन अब उपाध्यक्ष डीडीए यूएसनगर होंगे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page