थराली। चमोली जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की एक छात्रा के साथ एक प्राध्यापक और बैंक मैनेजर ने अभद्रता की। छात्रा की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने रविवार को तहरीर दी। आरोप लगाया कि महाविद्यालय के प्राध्यापक अनुज कुमार और स्टेट बैंक तलवाड़ी के शाखा प्रबंधक जोगिंदर कुमार ने शनिवार रात उसके कमरे का लगातार दरवाजा खटखटाया। छात्रा ने भयभीत होकर जब दरवाजा खोला तो दोनों ने उसके साथ अभद्रता की। छात्रा का आरोप है कि दोनों नशे में थे और उन्होंने गाली-गलौज भी की। हल्ला सुनकर उस मकान में रहने वाले अन्य लोग जाग गए। इस पर आरोपी वहां से चले गए। छात्रा ने रविवार सुबह थाना थराली पहुंचकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णा रावत एवं एबीवीपी के पूर्व संयोजक प्रदीप जोशी ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।