ख़बर शेयर करें -

विकासनगर। देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र के जमनीपुर तप्पड़ निवासी दुर्गा देवी ने बृहस्पतिवार को सल्फास निगल लिया। शुक्रवार का अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे का आरोप है कि उसके चाचा महिपाल सिंह और चाची मीना देवी ने उसकी मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी, जिसके बाद उन्होंने सल्फास खा लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एक महिला के सल्फास खाने की सूचना मिली थी। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को महिला के बेटे विशाल ने कोतवाली में आकर बताया कि उसके चाचा और चाची आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा करते हैं। चरित्र और जमीन के संबंध में प्रताड़ित करते हैं। बृहस्पतिवार को चाचा और चाची ने उनकी मां के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इससे नाराज होकर मां ने सल्फास खा लिया। हरर्बटपुर स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page