ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून की एनालॉग सिक्योरिटी एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी के सीईओ रहे अवधेश रतूड़ी पर जीएसटी, ईपीएफ, ईएसआई के नाम पर करीब 30 लाख के गबन का आरोप है। कंपनी मालिक की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल के अनुसार सलभ सिंह ने तहरीर दी कि उनकी कंपनी में रतूड़ी सीईओ और वित्त अधिकारी जैसे जिम्मेदार पदों पर थे। आरोप लगाया कि रतूड़ी ने जीएसटी, ईपीएफ, ईएसआई के रूप में कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को दी जाने वाली रकम में से 25-30 लाख रुपये हड़प लिए। अवैध तरीके से कंपनी के खाते से अपने और सगे संबंधियों के खातों में रकम डाली गई। बाद में रतूड़ी ने शपथ पत्र देकर रकम वापस करने की बात कही थी, लेकिन रुपये नहीं लौटाए। रतूड़ी ने जो चेक दिए वो बाउंस निकले। आरोप लगाया कि अवधेश के पिता राकेश रतूड़ी और चाचा राजेश रतूड़ी से भी उनकी इस बाबत बात हुई, लेकिन उन्होंने भी उन्हें धोखा दिया। उन्होंने बताया कि अवधेश की चाची रेखा भी कंपनी में डायरेक्टर हैं, वो भी इस षड़यंत्र में शामिल हैं। धारीवाल ने बताया कि मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर दिया गया है।

You cannot copy content of this page