

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। जब एक अभियुक्त ने जेल के अंदर मोबाइल फोन मय सिम भेजने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया।
ज्ञात हो कि अभियुक्त शोएब उर्फ मलिक पुत्र शफीक अहमद निवासी मो0 नूरी नगर थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश 07 दिसम्बर 2019 को चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। अभियुक्त वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है और लॉकअप पिथौरागढ़ में बंद था।
19 फरवरी 2025 को शोएब उर्फ मलिक को जमानत पर रिहा किया गया था। जमानत मिलने के बाद अभियुक्त ने अपने एक साथी को जेल के अंदर मोबाइल फोन मय सिम उपलब्ध कराने की कोशिश की। उसने फोन को एक पार्सल में डालकर जेल की पिछली दीवार से अंदर फेंकने का प्रयास किया।
लेकिन, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए इसे देख लिया । इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच की और अभियुक्त शोएब के खिलाफ धारा 56/265 बीएनएस तथा धारा 42 कारागार अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन और सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में जांच व आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस ने इस कार्यवाही को एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा है, जो जेलों में सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम साबित होगी।


