ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई)
उत्तराखंड द्वारा छात्रसंघ चुनाव 2023-24 कर लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी की गयी है।
मोतीराम बाबूराम राजकीय पीजी कॉलेज (एमबीपीजी) हल्द्वानी में विश्विद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पद हेतु सुजल सचिन तथा इंदिरा प्रियदर्शिनी शासकीय कन्या कॉमर्स पी.जी. कॉलेज (महिला महाविद्यालय) हल्द्वानी में अध्यक्ष पद पर आस्था तेजवानी, सचिव मानसी प्रकाश, सांस्कृतिक सचिव पद पर ज्योति पडियार, उपसचिव पद पर टीना कांडपाल, कोषाध्यक्ष पद पर शैल खनायत, विश्विद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) हिमानी धामी को एनएसयूआई द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने उत्तराखंड एनएसयूआई प्रभारी अक्षय लाकड़ा की संस्तुति पर पत्र जारी कर एमबीपीजी कॉलेज और महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के एनएसयूआई प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने संयुक्त रूप से उक्त प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सभी को जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक सुमित हृदयेश ने एनएसयूआई से जुड़े सभी छात्र छात्राओं को एनएसयूआई समर्थित प्रत्यशियों की जीत के लिए आज और अभी से जुट जाने की अपील की।


प्रत्याशी घोषणा कार्यक्रम में जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, प्रदीप नेगी, हेमन्त साहू, दिग्विजय सिंह चौहान, मीमांशा आर्य, जूही चुफाल, ज्योति आर्य, लाल सिंह पवार, कोमल जायसवाल, अमित रावत, गुड्डू सम्मल, मयंक गुप्ता, हर्षीय जोशी, करन अरोड़ा, अमन गुप्ता, सोनू कसार आदि ने शिरकत की और एनएसयूआई प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया।

You cannot copy content of this page