ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का नशे पर वार लगातार जारी है। नशे की तस्करी कर मालामाल होने का तस्करों का प्लान नैनीताल पुलिस ने फेल कर दिया। पुलिस ने 175 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप को पकड़ा है। पिकअप को सीज कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन में जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सलडी विजय कुमार व पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-06जी-4563 पिकप को चैक किये जाने पर 02 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में थाना भीमताल में धारा-60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है, तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।
पुलिस ने शराब तस्कर बृजेशपाल पुत्र क्षत्रपाल निवासी देवलचौड मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी नैनीताल व प्रदीप मोर्या पुत्र गंगाप्रसाद मोर्या निवासी देवलचौङ मानपुर पश्चिम हल्द्वानी नैनीताल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसमें ब्लैण्डर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम की 15 पेटियां,मैकडवल न0 01 सैलीब्रेसन सेलेक्ट रम की 90 पेटियाँ, मैकडवल न0 01 सलैक्ट व्हीस्की की 50 पेटियाँ,ओल्ड मोन्करम वेरी ओल्ड की 20 पेटियाँ बरामद हुई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार (प्रभारी चौकी सलडी) कांस्टेबल संजय नेगी व होमगार्ड रमेश राम शामिल थे।

You cannot copy content of this page