हरिद्वार। रुड़की शहर कोतवाली के सिपाही से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। लाखों रुपये की साइबर ठगी में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सिपाही को शक है कि बैंक या सिक्योरिटी सिस्टम की लापरवाही से खाते से लाखों रुपये की रकम निकली है।
रुड़की कोतवाली को सिपाही सोबन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 9 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 8 लाख 94 हजार 500 रुपये की रकम निकली थी। ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत उस वक्त नहीं हो पाई थी क्योंकि बैंक में अवकाश था। लेकिन रकम ट्रांजेक्शन का पता करने के लिए ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाली थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की सिपाही सोबन सिंह से ऑनलाइन धोखाधड़ी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।