ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ग्राम लालपुर के एक व्यापारी से कैंपा कोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर 23 लाख की साइबर ठगी हो गई। तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, अक्षय अग्रवाल पुत्र दीपक अग्रवाल निवासी आइडिया कॉलोनी ग्राम लालपुर ने बताया कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कैम्पा कोला प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते थे। उन्होंने 28 सितंबर को गूगल पर सर्च करने पर एक साइट का नंबर मिला। कॉल करने पर सामने वाले ने खुद को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिकारी बताया और व्हाट्सएप पर फॉर्म, टर्म एंड कंडीशन, प्रोडक्ट लिस्ट और एक ऑडियो क्लिप भेजकर लोकेशन की मांग की। उन्होंने लोकेशन और दस्तावेज भेजे। इसके बाद 31 अक्तूबर को उन्हें फर्जी अप्रूवल फॉर्म भेजा गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 82 हजार 10 रुपये राम कुमार नामक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा कराए गए। इसके बाद उन्हें देहरादून बुलाया गया। जहां उनसे 4 लाख 60 हजार सिक्योरिटी फीस और 80 हजार एग्रीमेंट फीस जमा करने को कहा गया। उन्होंने 4.60 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 11 नवंबर को इनिशियल स्टॉक और जीएसटी के नाम पर नौ लाख 44 हजार आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराई गई। इसी दौरान एक व्यक्ति महेश ने स्वयं को कंपनी का सीआरएम अधिकारी बताते हुए कहा कि गोदाम, व्यापारी और मार्केटिंग टीम का इंश्योरेंस अनिवार्य है। इस बहाने 17 नवंबर को उन्होंने 6 लाख 18 हजार 940 रुपए इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते में भेज दिए। ठगों ने उनसे कुल 23 लाख 55 हजार 451 की साइबर ठगी की। साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page