ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर । शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर रानीखेत के एक स्कूल संचालक से 92 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खड़ी बाजार रानीखेत निवासी पंकज कुमार सती पुत्र कैलाश चन्द्र सती ने साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी स्कूल के संचालक हैं। बीती 23 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। प्रोफाइल में नाम रिया रावत दिख रहा था। मैसेज के जरिए उसने एक निवेश कपंनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ऐप से 18 मार्च से 30 अप्रैल तक चार बैंक खातों से 15 बार ट्रांजेक्शन कर ऐप के जरिए 92,04,775 रुपये के शेयर खरीदे। 6 मई तक रकम नहीं आने पर संपर्क किया तो उनको समझ में आया कि उनके साथ ठगी हो गई। साइबर क्राइम थाना, पंतनगर के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस टीम पीड़ित की रकम को साइबर ठगों के बैंक खातों में होल्ड कराने की कोशिश में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page