ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।

रावली महदूद निवासी नवीन कुमार चौहान ने बताया कि छह सितंबर को फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उसने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और दोगुना-तीन गुना मुनाफे का लालच दिया। बाद में कुछ और लोग भी इस कथित योजना में शामिल हो गए और भरोसा दिलाया कि निवेश से उन्हें भारी फायदा होगा।पीड़ित आरोप है कि वह उनकी बातों में आ गए और 23.11 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने एप पर मुनाफा दिखाया, लेकिन रकम निकालने का समय आने पर 25 प्रतिशत कमीशन और जमा करने को कहा। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की टीम ठगों के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page