ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तरकाशी के आश्रम में रह रहे जर्मन नागरिक को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठगों ने 30 लाख रुपये ठग लिए। दून साइबर थाने में मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

साइबर थाने में दी तहरीर में हेनरिच रॉडर ने बताया कि दो मार्च को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर कॉल आया था। इसकी डीपी में भारत सरकार लिखा था। कॉल करने वाले ने खुद को कोलाबा पुलिस स्टेशन मुंबई से बताया। उसने कहा कि वह सरकार की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा है। आरोपी ने कहा कि वर्तमान में जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के मामले की जांच चल रही है, गोयल के घर हेनरिच का परिचय पत्र मिला है। आरोप लगाया कि उनके खाते से करोड़ों का लेनदेन हुआ है। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर आरोपी ने उन्हें 30 लाख जमा कराने का कहा।

हेनरिच ने दो किश्तों में 11 और 19 लाख ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने दोबारा 36 लाख मांगे तो, हेनरिच को शक हो गया। वह उत्तरकाशी के डूंडा थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page