ख़बर शेयर करें -

टिहरी।.पिछले छह दिन से लापता चंबा के एक दुकानदार का शव आज संदिग्ध परिस्थितियों में चंबा-मसूरी रोड से गुनोगी गांव को जाने वाली सड़क की खाई में पड़ा मिला। गहरी खाई से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतक की पहचान सुदाड़ा गांव निवासी मदन सिंह तोमर के बेटे मनीष तोमर (28) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक व्यापारी के सुदाडा गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, मनीष चंबा में बैकरी की दुकान चलाता था। वह दो जनवरी को सुबह 11.30 बजे से लापता चल रहा था। उसके पिता की और से चंबा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन छह दिनों तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।

आज दोपहर करीब दो बजे घास काटने जंगल गई महिलाओं ने गुनोगी गांव को जाने वाली सड़क से दूर खाई में एक स्कूटी गिरी हुई देखी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्कूटी गहरी खाई में गिरी होने के कारण प्रारंभिक तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
टीम ने खाई में जाकर जांच की तो वहां मनीष का शव पड़ा हुआ मिला। चंबा थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शाम छह बजे कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है।

मृतक के पिता खेती-बाड़ी करते हैं और बड़ा भाई देहरादून में एक कंपनी में कार्यरत है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

थाना अध्यक्ष बुटोला ने बताया कि घटना की जांच जारी है। यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि यह हादसा था या कोई अन्य कारण। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page