- 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों कोर 12-12 लाख का बजट
देहरादून– केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों के लिए बजट जारी कर दिया है साथ ही, हरिद्वार और यूएसनगर जिले के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने का निर्णय भी लिया गया।
अपर सचिव और निदेशक महिला एवं बाल कल्याण प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रदेश में चल रहे करीब 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में से अभी सात हजार ही अपने सरकारी भवनों पर चल रहे हैं। शेष किसी ना किसी तरह किराये वाले भवनों में संचालित हो रहे हैं। इसलिए, केंद्र सरकार सभी जगह आंगनबाड़ी । ‘भवन बनाने पर जोर दे रही है। इसी क्रम में चालू वित्त वर्ष के दौरान 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों के लिए प्रति भवन 12 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इसमें आठ लाख रुपये मनरेगा से खर्च होंगे। साथ ही, हरिद्वार, यूएसनगर के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाया जाएगा। यहां पौष्टिक आहार के साथ ही स्वच्छ पेयजल, पढ़ाई और खेलकूद की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।