- शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी, विवरण तलब
देहरादून– एलटी और प्रवक्ता कैडर के शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में इन दोनों कैडर के शिक्षकों के पदों का मात्राकरण किया जाएगा। यानि जिन स्कूलों में छात्र संख्या के मुकाबले ज्यादा अधिक शिक्षक हैं, उन्हें दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। और स्कूलों वर्षों से सृजित एलटी व प्रवक्ता के अनुपयोगी पदों को भी निरस्त किया जाएगा।
फार्मेट पर ब्योरा तलब किया है। 20 अक्तूबर तक पूरा विवरण हार्ड कापी में निदेशालय मुहैया कराने को कहा गया है ।सूत्रों के अनुसार शिक्षकों की संख्या को लेकर विभाग के सामने कुछ तथ्य आए हैं। इसके अनुसार कुछ स्कूलों में शिक्षकों के पद लंबे समय से सृजित है लेकिन वहां छात्र संख्या काफी कम हो चुकी है। जरूरत से ज्यादा शिक्षक तैनात होने से उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं कई स्कूल ऐसे हैं जहां छात्र संख्या ज्यादा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा हैं, वहां शिक्षकों की कमी है। छात्र और जौनसारी ने सभी सीईओ और बीईओ शिक्षक संख्या की सही रिपोर्ट आने पर से एलटी और प्रवक्ता का अलग अलग पदों का मात्राकरण किया जा सकेगा।